लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर मिली जीत और राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कांग्रेस के भीतर यह लगने लगा है कि मानो पार्टी को संजीवनी मिल गई हो. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. राहुल गांधी संसद में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखकर यह कह गए थे कि आपको गुजरात में हराएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी बात से बल जरूर मिला होगा.राहुल गांधी अब गुजरात की अपनी यात्रा पर हैं तो यहां भी एक बार फिर से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इसी तरह का दावा उन्होंने कर दिया. राहुल अब पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में सक्रिय हो गए हैं. राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के क्रम में वह बोल दिया जिसका विरोध अब बीजेपी की तरफ से हो रहा है. राहुल ने यहां कहा कि जैसे इंडिया अलायंस ने बीजेपी को अयोध्या में मात दी है वैसे ही पार्टी विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को हराएगी. कांग्रेस नेता ने ने अहमदाबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को तोड़कर हमें चुनौती दी गई है. उसी तरह हम सब मिलकर यहां बीजेपी की सरकार को तोड़ देंगे. जैसे हमने अयोध्या में उन्हें शिकस्त दी है लिखकर रख लीजिए कांग्रेस गुजरात में वैसे ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराएगी. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने इस तरह का दावा किया है. वह इस तरह की बातें 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी कर चुके हैं. उन्होंने उस समय ये कहा था कि चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिल रही है. उस बार के नतीजे पर गौर करेंगे तो पता चलेगा कि बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनसीपी को 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. तब भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी जबकि नरेंद्र मोदी तब केंद्र में प्रधानमंत्री के पद पर आसीन थे.इसके बाद 2022 के गुजरात विधानसभा के चुनाव में भी राहुल गांधी ने ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने तब भी कहा था कि बीजेपी को इस बार सत्ता से उतारने का मन यहां की जनता ने बना लिया है. मगर उस बार के चुनाव परिणाम ने तो कांग्रेस की नींद ही उड़ा दी. बीजेपी के खाते में 156 सीटें आईं. कांग्रेस को महज 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीटों पर ही सिमट गई. जबकि अन्य के हिस्से में 4 सीटें आईं.अब गुजरात में विधानसभा का चुनाव 2027 में होना है जिसके लिए राहुल गांधी ने राज्य पर अभी से फोकस करना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है. जबकि पुराने आंकड़े तो कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. राहुल गांधी का हर बार किया गया दावा फेल होता दिखा है.
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
 PLease Click Here to Join Now
 Search
 Categories
 - City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
  খাৰুপেটীয়াত ভূমি কেন্দ্ৰিক সংঘাত-দুই ফৈদৰ মাজত মাৰপিটৰ ঘটনা 
 
                      খাৰুপেটীয়াত ভূমি কেন্দ্ৰিক সংঘাত-দুই ফৈদৰ মাজত মাৰপিটৰ ঘটনা
                  
   સાળંગપુર મંદિરમાં વિવાદિત ભીંતચિત્રો મામલે મળશે બેઠક:ભારતીય સતં સંઘ લીંબડી ખાતે એકઠા થઈ વિરોધ નોંધાવશે 
 
                      સાળંગપુર મંદિરના ભીંતચિત્રોને લઈને વિવાદ વધુને વધુ ઉગ્ર બની રહ્યો છે. વિવિધ ધાર્મિક સંસ્થાઓ અને...
                  
   Farmers Protest: किसान की मौत के बाद बवाल, Haryana में 2 घंटे रास्ता जाम करेंगे किसान |Sindhu Border 
 
                      Farmers Protest: किसान की मौत के बाद बवाल, Haryana में 2 घंटे रास्ता जाम करेंगे किसान |Sindhu Border
                  
    बदनापूर येथील सततच्या नपिकी, कर्जबाजारला कंटाळून युवा शेतकऱ्याची आत्महत्या  
 
                      मेहकर:- नापिकी आणि कर्जबाजारीपणाला कंटाळून मेहकर तालुक्यातील बदलापूरच्या युवा शेतकऱ्यांनी गळफास...
                  
   
  
  
  
   
  