सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत परिजनों ने किया चक्का जाम
सिमरिया से 1 किलोमीटर दूर रात्रि के समय हुआ था हादसा
पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिमरिया मोहंद्रा मुख्य सड़क मार्ग सिमरिया से 1 किलोमीटर आगे रात्रि के समय एक सड़क दुर्घटना सामने आई थी जहां दुर्घटना में एक 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी वही पूरे मामले पर आज ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया
आपको बता दें सूरजपुरा ग्राम निवासी 27 वर्षीय युवक हरिदास पटेल पिता दुर्गा पटेल निवासी सूरजपुरा मोटर बाइक से कुंवाताल मेला जा रहा था तभी सिमरिया से 1 किलोमीटर आगे निर्माणाधीन पुलिया में मोटरबाइक गिर जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसका आज पोस्टमार्टम किया गया वही परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मोहंद्रा सिमरिया मुख्य सड़क मार्ग पर प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया दरअसल मोहंद्रा सिमरिया मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है और ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था जहां पर न तो किसी प्रकार से बेरीकेटिंग की गई थी और ना ही कोई सुरक्षा के इंतजाम थे जिस वजह से रात्रि के समय युवक पुलिए में गिर गया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही पूरे मामले पर परिजनों एवं ग्रामीणों का मुख्य सड़क मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया हम आपको बता दें इस प्रदर्शन में कांग्रेस की महिला नेत्री जीरा बाई भी शामिल रही वहीं प्रशासन की समझाइस एवँ ठेकेदार पर कार्यवाही का भरोसा पाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन को शांत किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे जहां पवई एसडीओपी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइस दी