लाखेरी - शुक्रवार को आई बारिश से लबान रेलवे स्टेशन से माखिदा रोड पर कुछ महीने पहले लगे हुए विद्युत खंभे रोड से एक तरफ झुक गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लबान रेलवे स्टेशन से माखीदा के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नए रोड का निर्माण करवाया गया था जिसमे रोड की चौड़ाई भी बड़ाई गई थी। जिस कारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विद्युत विभाग में पुराने विद्युत खंभों को रोड के किनारे दूसरी जगह पर शिफ्ट करना था। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस बाबत डिमांड भी जमा करवाया गया था। डिमांड जमा होने के बाद विद्युत विभाग द्वारा रोड के किनारे पर अभी कुछ माह पहले ही नए पोल लगाए गए थे। अभी इन पोल को लगे कुछ ही महीने बीते है की पहली ही बारिश में पोल झुक कर रोड के किनारे की तरफ गिर गए। गनीमत यह रही कि लबान रेलवे स्टेशन पर बस्ती के समीप लगा पोल मकान पर नही गिरा जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने संवेदक पर पोल लगाने में लापरवाही बरतने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया की संवेदक द्वारा पोल लगाने से पहले ठीक तरीके से ग्राउड कर सीसी नही करने के कारण बारिश में मिट्टी के बैठक लेने की वजह से पोल एक तरफ झुक गए।

"लबान रेलवे स्टेशन पर पोल झुकने का मामला जानकारी में आया है, अधिक बारिश तथा मिट्टी नई होने के कारण पोल एक तरफ झुक गए है, कल ही संवेदक तथा विभाग के कर्मचारियों को भिजवाकर झुके हुए पोल को सीधा करवा दिया जाएगा।

(श्रीलाल जाटव, सहायक अभियंता, जेवीवीएनएल, लाखेरी)