रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने टोल प्लाजा पर तैनात मैनेजर पर फायरिंग कर दी। वह बाल-बाल बचे। मैनेजर से 10 हजार रुपए भी लूट ले गए। बदमाश हर महीने 50 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। मामला धौलपुर-करौली एनएच-11B का है।

टोल मैनेजर पर तीन फायर

आंगई थाना क्षेत्र के चिलाचौद टोल प्लाजा के मैनेजर गौरी शंकर (28) पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्रीगंगानगर ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर बाइक पर सवार 2 बदमाश टोल प्लाजा पर पहुंचे। उन्होंने टोल पर पहुंचते ही स्टाफ को धमकी देते हुए 50 हजार रुपए प्रति महीने की रंगदारी देने के लिए कहा। गौरी शंकर ने बदमाशों की रंगदारी वाली डिमांड को टोल मालिक तक पहुंचाने की बात कही। इससे नाराज होकर बाइक सवार बदमाशों ने अवैध हथियार से गौरी शंकर पर एक-एक कर तीन फायर किए। इसके बाद 10 हजार रुपए भी लूट ले गए।