कैथून क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना के विरोध में दो मोटर साईकिलो में आग लगा देने व एक चेन में आग लगाने के प्रयास की घटना को अंजाम देने के 4 माह पुराने मामले में फरार चल रहे 6 हजार का ईनामी अपराधी फरदीन (19) पुत्र शोकत निवासी लाडपुर थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण करण शर्मा ने बताया कि 19 मार्च 2024 को करीब 12 बजे गाडी शहजाद पुत्र मेहराब खाँ निवासी लाडपुर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पम्प पर गया था। वापस आया तब फरदीन और बिट्या उर्फ अस्लाक बाघडी पर गाली गलोज करने लगे तब घर घर आऐं एवं शहजाद के लड़के ने उसे बताया तो हम रिपोर्ट करवाने के लिये आ रहे थे तो यह लोग हमे रास्ते मे से मदरसे के पास ले गये। वहाँ रोककर गन्डदासी धारिया एवं अन्य हथियार पाइप वगेरहा लेकर हमारे साथ मारपीट करने लग गए। जिससे हमारे चोटे आई और जब हमरे साथ मारपीट करी तो हम वहा से भाग गये। इनमें से कुछ लोगो ने मोटर साईकिल जला दी और उसके बाद यहा सारे इक्कटे होकर मेरे घर का दरवाजा तोडकर अन्दर घुसे और औरतो के साथ गाली गलोच की। जिसके बाद हम थाने आये। उसके बाद भी इन लोगों ने वेन में पैट्रोल डालकर आग लगा दी। उक्त रिपोर्ट पर थाना कैथून पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। तथा प्रकरण में 25 मार्च 2024 को अपराधी नईम उर्फ कारतूस पुत्र जाकिर हुसैन निवासी जमीतपुरा थाना तालेडा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया था।
विशेष टीम का गठन कर अपराधियो की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रवीन्द्र सिंह के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत कोटा ग्रामीण बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कैथून धनराज मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। ईनाम घोषणा मारपीट व आगजनी की घटना में फरार अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण द्वारा 5 हजार रूपये की घोषणा की गई थी।
गठीत टीम द्वारा अपराधी के फरारी संभावित स्थानो तथा रिश्तेदारों के घरो पर तलाश प्रारम्भ की गई तो आरोपी पुलिस टीम के पकडे जाने के डर से क्षेत्र से फरार हो गये। इसके बाद भी थाना कैथून पुलिस टीम को जर्ये मुखबीरी घटना में वांछित अपराधी के कोटा में होने की सूचना मिली। जिस पर प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी फरदीन को डिटेन किया गया। जिसके बाद अपराधी फरदीन से पुछताछ के बाद प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार किये गये अपराधी से पुछताछ की जा रही है।