मकबरा थाना पुलिस ने प्राणघातक हमले के मामले में फरार इनामी आरोपी हमीद उर्फ मुन्ना खान (22) निवासी 149, अधर शिला वक्फ नगर, दादाबाडी हाल नई मस्जिद के पास, हजीरा बस्ती शिवपुरा थाना दादाबाडी जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा मुल्जिम अलफेज अहमद की गिरफ्तारी पर 2000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। मुल्जिम के खिलाक कोटा शहर के अलग अलग थानो में गम्भीर प्रवृति के 19 मुकदमे पंजीबद्ध है।
आईपीएस डॉ. अमृता दोहन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि मोहम्मद रफीक उर्फ मिथून पुत्र अब्दुल रशीद उर्फ गोठिया निवासी जामा मस्जिद के पास चन्द्रघंटा मकबरा कोटा शहर ने एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 4 मई 2024 को समय 10-00 पीएम पर में मेरे घर पर सो रहा था। इम्मू चांदी वाले ने मुझे फोन करके जाकिर चाँदी वाले के दुकान के बाहर बुलाया कि तेरे मांजे के बारे के बारे में बात करनी है में जाकिर चाँदी वाले के दुकान के पास समय करीब 10-15 पीएम के लगभग पहुंचा और इम्मू के घर की तरफ जा रहा था तो अचानक पीछे से मोईनुद्दीन व अल्फेज ने मुझे पीछे से पकड लिया। इम्मू उसके घर की तरफ से हाथ में चाकू लेकर आया और मेरे दाहिने पैर की जांघ पर कुल्हे के पास चाकू से 2 वार किये जिससे मेरे जांघ पर दों चोट लगी जिससे खुन निकलने लग गया और अल्फेज ने मेरे उपर चाकू से वार किया मैनें हाथ से बीच बचाव किया तो मेरे दाहिने हाथ की कलाई पर चोट लगी व हथेली पर भी खरोंच आई। मेरे चिल्लाने से भीड़ इकट्टी होने से वह लोग मेरे साथ मारपीट कर भाग गये। उन लोगों ने बिना कारण मुझ पर जानलेवा हमला किया है मेरे साथ मारपीट की गई।
इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश चाबत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशानुसार गरीमा जिन्दल वृत्ताधिकारी वृत तृतीय कोटा शहर के निर्देशन में वासुदेव सिंह पु.नि थानाधिकारी थाना मकबरा के नेतृत्व में गठित टीम गठित की गई थी। पुलिज टीम न्नेके कावाई कड़ते हुए इनामी फरार आरोपी अलफेज अहमद पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। पुलिज गुरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है अनुसंधान जारी है।