संसद में बजट सत्र के दौरान बजट (Budget 2024) पेश करने से पहले सोमवार को केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) को पेश किया। इस दौरान सरकार ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में पीएलआई योजना में 67690 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्‍ताव आए हैं। सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण में और क्‍या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहली बार बजट (Budget 2024) पेश किया जाएगा। बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ऑटोमोबाइल सेक्‍टर के लिए पीएलआई योजना में 67690 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्‍ताव आए हैं। आर्थिक सर्वेक्षण में और क्‍या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

PLI में आए 67690 करोड़ के प्रस्‍ताव

संसद में सोमवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में जानकारी दी गई है कि ऑटोमोबाइल और ऑटो घटकों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) ने अब तक 67,690 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश को आकर्षित किया है। इसमें कहा गया है कि मार्च 2024 के अंत तक 14,043 करोड़ रुपये की पूंजी का निवेश किया गया है।

लोगों को मिला रोजगार

आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में कहा गया है कि इस योजना के तहत आवेदकों ने 1.48 लाख रोजगार सृजन का प्रस्ताव दिया है, जिसके मुकाबले 31 मार्च 2024 तक 28,884 नौकरियां पैदा हुई हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक इस योजना के तहत 85 आवेदकों को मंजूरी मिल चुकी है। ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए पीएलआई योजना में वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 27 तक 25,938 करोड़ रुपये का बजटीय परिव्यय है। इस योजना को चैंपियन ओईएम इंसेटिव स्‍कीम और कंपोनेंट चैंपियन इंसेटिव स्‍कीम में उप-विभाजित किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने मई 2021 में 18,100 करोड़