हाथरस भगदड़ पर बाबा सूरजपाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद से दु:खी हूं. उपद्रवी छोड़े नहीं जाएंगे. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सूरजपाल ने भगदड़ को साजिश बताया है. वहीं हादसे का मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार हो गया है. यूपी पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. हाथरस भगदड़ मामले के बाद पुहंच से बाहर चल रहे मधुकर पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था. वकील एपी सिंह ने कहा कि मधुकर को यूपी पुलिस को सौंप दिया है. मधुकर दिल्ली में इलाज करा रहा था,हम जांच में मदद करना चाहते है.  सत्संग के लिए मधुकर ने ही प्रशासन से मंजूरी ली थी. जबकि हाथरस पुलिस का कहना है कि मधुकर को राह चलते गिरफ्तार किया गया है. अस्पताल से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में सत्संग समापन के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई थी. बाबा के चरण स्पर्श को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई. और देखते ही देखते चारों ओर लाशे छा गई. मामले के बाद से ही मुख्य आरोपी मधुकर फरार चल रहा था. ऐसे में यूपी पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था.