जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बरसात के मौसम में जिले के आमजन को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम कुछ विशेष सावधानियां बरतकर अनावश्यक जनहानि से बचा जा सकता है। साथ ही होने वाली परेशानी से भी बचाव होगा।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बरसात के समय में भरे हुए पानी तथा बिजली के खुले तार या खुला हुआ ऐसा सिस्टम, जिससे करंट आने की संभावना हो उसके पास नहीं जावे। उन्होंने कहा कि इस मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना होती है, इसलिए पेड़ के पास अथवा पेड के नीचे शरण नहीं लें।
इस संबंध में एनडीआरएफ की ओर से बचाव के लिए जारी वीडियो के अनुसार स्वयं का बचाव करें और अन्य लोगों को भी जारूगक करें।