दाधीच महिला मंडल द्वारा आज महर्षि दधीचि वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिला मंडल अध्यक्ष स्वाति दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत तिलक लगाकर वी पूजा अर्चना करके प्रारंभ किया गया उपस्थित महिलाओं में विनीता दोराश्री अरुणा दोराश्री सुनीता लहरी रुचि कल्पना मीनाक्षी शिप्रा आचार्य पिंकी जी सारिका चंद्रकला जी इच्छा कर अरुणारिंकू गरिमा एकता गुड्डू आदि महिलाएं उपस्थित रही