श्री महर्षि गौतम छात्रावास समिति कैंत की चौकी अग्रसेन बाजार कोटा द्वारा श्री महर्षि गौतम छात्रावास एवं संस्कार केंद्र निर्माण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। संस्था संरक्षक पंडित बद्री प्रसाद गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोटा संभाग के सभी समाज बंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगी। गौतम ने बताया कि 7 जुलाई रविवार को सायं 5:30 बजे रथ यात्रा, शोभायात्रा श्री महर्षि गौतम सर्कल टीवीएस चौराहा से प्रारंभ होगी जो विभिन्न चौराहा से होती हुई ओसीएफ डी-2 व 3 संस्कार केन्द्र श्रीनाथपुराम पर संपन्न होगी। संयोजक हीरेंद्र शर्मा, सह संयोजक दिनेश शर्मा मौली ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य मार्ग पर स्वागत द्वार लगाकर, पुष्प वर्षा कर एवं खाद्य सामग्री वितरण कर स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिनेश मोली परिवार की और से श्री महर्षि गौतम एवं माता अहिल्या के मंदिर का निर्माण कार्य का श्री गणेश भी होगा। सह संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट ने बताया कि समारोह के दौरान बनने वाले भवन के बारे में विस्तृत जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दी जाएगी। भवन का स्वरूप कैसा होगा, आगे की कार्ययोजना के बारे में समाजबंधुओं को विस्तृत रूप से बताया जाएगा। अध्यक्ष बालचंद फौजी, मंत्री मनोज गौतम ने बताया कि इस शोभायात्रा में कई आकर्षक के केन्द्र व झांकियां रहेंगे और समाजबंधु पारम्परिक परिवेश में नजर आएंगे। कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ एवं महर्षि गौतम की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होगी, बग्गी, घोडे, बैंड बाजे शोभायात्रा की शोभा बढाएंगे। कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र गौतम, उपाध्यक्ष निगम शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज का रह व्यक्ति रहेगा। समस्त गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बारां के लोग इसमें शामिल होंगे। संरक्षक पं. बद्री प्रसाद गौतम, अध्यक्ष बालचंद फौजी, मंत्री मनोज गौतम, कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र गौतम, उपाध्यक्ष निगम शर्मा, संयोजक हीरेंद्र शर्मा, सह संयोजक दिनेश शर्मा मौली, सह संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट सहित कई लोगों की कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका रहेगी। सदस्यगण में मनोज गौतम, अमित व्यास, हर्षित गौतम एडवोकेट, महेश द्विवेदी, भगवान गौतम, त्रिलोक गौतम, धर्मेंद्र गौतम, अरुण गौतम, परमानंद गौतम, डॉ राकेश उपाध्याय, निगम शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, टीकम पंचोली, गिर्राज गौतम, अमित शर्मा, विजय पंडित, संजय गौतम, बिम्बाधर शर्मा, लेखराज गौतम, एडवोकेट क्षेम कुमार गौतम, मोहित गौतम, शंभू दयाल शर्मा, पंडित मुकेश शास्त्री, मातृशक्ति में बिना शर्मा, इंदु गौतम रेणु गुर्जर गोड सहित सभी समाजबंधुओं की सहभागिता से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है।