गुमानपुरा सब्जीमंडी में बेक करने के दौरान ट्रक युवक पर चढ़ा हुआ घायल एमबीएस अस्पताल में में भर्ती
कोटा
शहर की गुमानपुरा सब्जी मंडी में आलू से भरा ट्रक को पीछे लेने के दौरान ट्रक चालक की लाफ़रवाही से युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिसके चलते वह घायल हो गया। जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक पोरुलाल पुत्र रामकिशन सब्जीमंडी में हम्माली का कार्य करता है।आलू से भरा ट्रक के पीछे लेने के दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया।गनीमत यह रही एनवक्त पर पता चल गया जिससे उसकी जान बच गयी।घटना में घायल युवक को तुरंत एमबीएस अस्पताल लाया गया जहाँ इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।