कोटा. कनवास क्षेत्र सहित कस्बे में सुबह 4बजे से ही बारिश की शुरुआत हुई जो देर तक चलती रही। कस्बे में गुरुवार को सुबह से ही मौसम में परिवर्तन हो रहा था, ऐसे में करीब 12बजे से बारिश की शुरुआत हुई जो रिमझिम 30मिनट तक चलती रही। शाम को करीब 4बजे से मौसम में फिर से परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी जो 20मिनट तक रिमझिम चलती रही। गुरुवार को बारिश होने से कस्बे में लगने वाला साप्ताहिक बाजार में इंटरलॉकिंग नहीं होने से हाट में कीचड़ मच गया जिससे आने जाने वाले कस्बेवासियों को निकलने में समस्या होती है। वहीं हाट बाजार स्थित मेला ग्राउंड विधायक कोष से इंटरलॉकिंग व अन्य निर्माण कार्य करवाने हेतु विधानसभा चुनाव से पहले राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन अभी तक इंटरलॉकिंग व अन्य सुविधाओं का लाभ केसबेवासियों को नही मिला हैं,जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। जब भी बारिश की शुरुआत होती है तो आस पास के सब्जी विक्रेता हाट में आते है तो इनके बैठने की व्यवस्था नहीं है और बारिश आने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कस्बे में शुक्रवार सुबह 4बजे करीब रिमझिम बारिश की शुरुआत हुई जो देर तक चलती रही। सुबह से बारिश होने से दिन भर मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है। सुबह 4बजे की बारिश के बाद करीब 8बजे तक चलती रही फिर बारिश जो बाद में 11बजे से शुरू हुई जो 2बजे तक रिमझिम चलती रही। किसानों के द्वारा पहली बारिश में सोयाबीन बुवाई की फसल की तैयारी कर ली जिसे किसानो के चेहरे खिल उठे है और उम्मीद लगाए हुए है की इस बार की फसल लाभ दायक होगी।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं