Hyundai Alcazar Discounts Offers July 2024 में हुंडई अपनी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। हुंडई अल्काइजर पर कंपनी की तरफ से 85000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी दूसरी गाड़ियों पर भी बंपर छूट दे रही है। कंपनी जुलाई 2024 में अपनी Creta Creta N Line और i20 N Line पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
हुंडई अपनी कारों पर जुलाई 2024 में बंपर डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट नकद छूट, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में मिल रहा है। जिसमें से सबसे ज्यादा डिस्काउंट हुंडई अल्काज़र पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि हुंडई की किन-किन कारों के ऊपर छूट मिल रही है।
Hyundai Alcazar
जुलाई 2024 में हुंडई की कारों पर जबरदस्स ऑफर मिल रहा है। जिसमें से सबसे ज्यादा हुंडई अल्काजर पर मिल रहा है। हुंडई की इस कार पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है। इस कार में दो इंजन के ऑप्शन में आती है। यह एक आरामदायक SUV है जिसमें कई सारे फ़ीचर दिए गए हैं। इस SUV का मिड-लाइफ़साइकिल अपडेट आने वाले महीनों में लॉन्च होगा। जिसकी टेस्टिंग चल रही है।