एग्जिट पोल के नतीजों में ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिल रही है. इस बीच ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें हैं. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच में बदल जाते हैं तो इस बार यूके में लेबर पार्टी की भारी जीत मिलेगी. इसके साथ ही देश को नए प्रधानमंत्री के रूप में कीर स्टार्मर मिलेंगे. 

दरअसल, यूनाइटेड किंगडम (UK) इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड से मिलकर बनता है. इन सभी चारों देशों में आम चुनाव होता है. कुल मिलाकर पूरे ब्रिटेन में 650 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इनमें से 533 सीटें इंग्लैंड, 40 सीट वेल्स, 59 सीटें स्कॉटलैंड और 18 सीटें उत्तरी आयरलैंड में हैं. 4 जून को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक मतदान हुआ, जिसके बाद मतगणना जारी है और रिजल्ट भी अब आने लगे हैं. इसी बीच खबर है कि सुनक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.