झालावाड़। राजस्थान में आज भी लड़कियों को अपनी मर्जी से शादी करने पर मौत की सजा दी जा रही है। ऐसा ताजा मामला झालावाड़ जिले से सामने आया है। यहां बेटी को प्रेम विवाह करने पर परिजनों ने मौत की सजा दे दी। गुरुवार को एक बैंक के बाहर से युवती का किडनैप किया, फिर गांव ले जाकर गला घोंटकर उसे मार दिया। आनन फ़ानन में अंतिम संस्कार करने लगे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस श्मशान घाट पर पहुंच गई, पुलिस को देखते ही आध् जला शव छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को बरामद किया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

यह पूरा मामला झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के शौरती गांव का है। जहां युवती की हत्या की गई। इसके पहले परिजनों ने लड़की को बारां जिले के हरनावदाशाहजी बैंक के बाहर से किडनैप किया। तीन घंटे के भीतर ही उसकी हत्या कर शव झालावाड़ के शोरती गांव ले गए। वहीं पर श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस पहुंची और अधजले शव को बरामद किया।

मनोहर थाना वृत्त के डीएसपी जनरल सिंह ने बताया कि शिमला कुशवाहा उम्र 20 साल ने करीब 1 साल पहले अपने गांव के ही रहने वाले रवींद्र भील से प्रेम विवाह किया था। यह विवाहित जोड़ा वर्तमान में मध्य प्रदेश में रह रहा था। दोनों पति-पत्नी गुरुवार को बारां जिले के हरनावदा शाह जी कस्बे में बैंक में पैसे निकलवाने पहुंचे थे। इसकी सूचना युवती के परिजनों को लग गई। इसके बाद परिवार के लोग बैंक में पहुंचे और युवती को जबरन अपने साथ उठाकर ले गए।

रवींद्र भील ने बैंक से शिमला के अगवा होने की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस बादशाह हरनावदाशा पुलिस थाने में दी। उसने बताया कि शिमला को मेघराज, मांगीलाल, एक महिला मारपीट करते हुए अपने साथ जबरन बाइक पर बिठाकर ले गए है। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की बीएड की फीस जमा करवाने के लिए बैंक से रुपये निकलवाने आया था तभी उसकी पत्नी को अगवा कर लिया गया।

रविंद्र भील ने कहा कि मामले की सूचना देने थाने वह पहुंचा था। मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी सुनवाई नहीं की। करीब 2 घंटे तक वहीं बैठाए रखा। फिर वहां पर रिपोर्ट लिखी गई। गांव से कॉल आया कि शिमला को मारपीट कर मार दिया गया है। पुलिस को जब यह बताया तो पुलिस हरकत में आई, वह शोरती गांव के लिए रवाना हुई। किडनैप की घटना के 3 घंटे बाद झालावाड़ और बारां जिला पुलिस को शिमला को मौत के घाट उतार कर उसे श्मशान में जला देने की खबर मिली, तो दोनों जिलों की पुलिस में हड़कंप मच गया। 

बारां जिले के एसपी राजकुमार चौधरी और झालावाड़ एसपी ॠचा तोमर जावर थाना क्षेत्र के शोरती गांव पहुंचे और तत्काल आध् जिले शव को बरामद किया। पुलिस की भनक लगते ही, परिजन श्मशान घाट से फरार हो गए।

शिमला कुशवाहा और रविंद्र भील ने 17 जुलाई 2023 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। दोनों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में विवाह किया था। फिर गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। तभी से शिमला और रविंद्र को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। रविंद्र ने बताया कि दोनों बीएड की फीस के रुपए निकालने बैंक गए थे। एक बार झालावाड़ में भी शिमला के पीहर पक्ष के लोगों ने धमकाया था कि जहां मिलोगे वहीं मार देंगे।