Weather Update: राजस्थान में आज भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। आज 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे पहले गुरुवार रात को राजधानी जयपुर में रात भर जमकर बारिश हुई। 

जयपुर मौसम केंद्र ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा और अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मौसम थोड़ा और नरम होगा, लेकिन फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

जयपुर में अब बारिश का आंकड़ा औसत के करीब पहुंच गया है। 3 जुलाई तक जहां औसत बारिश 70.6 मिमी होनी चाहिए थी, वहां केवल 27.60 मिमी ही बारिश हुई थी, जो औसत से 60.62ः कम थी। पिछले दो दिनों में कलेक्ट्रेट क्षेत्र में 4.3 इंच और सांगानेर में 21 मिमी बारिश हुई है। अब तक जयपुर में 64 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि औसत 76.6 मिमी से केवल 15.92ः कम है। यह आंकड़ा बताते हैं कि आने वाले दिनों में जयपुर में औसत बारिश का लक्ष्य पूरा हो सकता है।

बीते दिन राजस्थान में मौसम ने अपने रौद्र रूप को दिखाया, जिससे आधे से ज्यादा प्रदेश जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गुरुवार को डूंगरपुर में इस मानसून सीजन की सबसे तेज बारिश दर्ज की गई। सीमलवाड़ा क्षेत्र में केवल कुछ ही घंटों में 132 मिमी पानी गिर गया, जिससे हालात चिंताजनक हो गए हैं।