लाखेरी - गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने पालिका क्षेत्र में ठेका सफाई कर्मचारियों को हटाने के बाद बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने सहित ठेका कर्मचारियों की बहाली को लेकर अधिशाषी अधिकारी के नाम कनिष्ठ अभियंता अनुराग शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पालिका में बजट के अभाव के चलते पालिका प्रशासन द्वारा पालिका में कार्यरत 165 अस्थाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया था जिसके चलते पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, वार्डो में साफ - सफाई प्रयाप्त नही हों पा रही है वही दूसरी ओर हटाए गए कर्मचारियों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं अस्थाई कर्मचारियों का पिछले 5 माह का भुगतान भी अटका पड़ा है। भाजपा वार्ड पार्षद रवि किरण, ललित महावर,विशाल,दिनेश कुमार, महावीर गोचर, नेता प्रतिपक्ष रवि कहार ने शीघ्र ही शहर के वार्डो की सफाई व्यवस्था सुधारने सहित हटाए गए अस्थाई कर्मचारियों की पुनः बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षदों ने स्थाई सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पालिका कार्यालय तथा अन्य जगहों पर मूल पद से हटकर कार्य करवाने की निंदा करते हुए सभी स्थाई सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद पर कार्य करवाने की मांग भी की।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं