नमाना क्षेत्र व आसपास के गांव में शुक्रवार अल सुबह से ही बरसात का दौर चल रहा है ,इसी के चलते क्षेत्र के किसान भी अब धान की रोपाई में बड़ी जोर शोर से जुट गए हैं।

क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि पहली बरसात भी काफी अच्छी हुई थी जिसके चलते नदी तालाब बांध कुओं बावड़ी में अच्छी पानी की आवक होने के चलते पानी की वाटर लेवल भी बढ़ गई है।

अच्छी बरसात के चलते नमाना कस्बे से गुजर रही घोड़ा पछाड़ नदी के एनिकट पर पिछले चार-पांच दिन से एक से डेढ़ फीट की चादर चल रही है।