Hyundai Tucson पहले भी यूरो एनकैप और लेटिन एनकैप के सामने क्रैश टेस्ट से गुजर चुकी है। इस क्रैश टेस्ट में जहां यूरो एनकैप को 5 स्टार सेफ्टी रोटिंग मिली थी वहीं लैटिन एनकैप में अच्छा प्रदर्शन नहीं था। जहां ये गाड़ी आदर्श स्कोर हासिल नहीं कर पाई। क्योंकि इसमें सख्त परीक्षण प्रोटोकॉल हैं। अब देखना है कि क्या ये गाड़ी भारत एनकैप में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी या नहीं?

Sponsored

भारी बचत कार और फ्यूल दोनों पर - भाटिया एंड कंपनी बूंदी

मारुती सुजुकी S-CNG कार खरीदने पर अब CNG भरवाएं मात्र ₹ 76.22 per/kg की कीमत में, मार्केट रेट से ₹ 13.46 कम कीमत में | मारुती कार खरीदने पर भारी बचत | नियम और शर्तें लागू |

भारत एनकैप की शुरूआत 15 सितंबर से होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत एनकैप अपना उद्घाटन हुंडई की पॉपुलर कार Hyundai Tucson से करेगी। हालांकि अभी पहली कौन सी गाड़ी होगी जिसका क्रैश टेस्ट सबसे पहले होगा इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ समय पहले तक कयास लगाया जा रहा था कि टाटा हैरियर और सफारी क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली पहले कार होगी। अब सवाल उठता है कि भारत एनकैप में जाने वाली हुंडई ट्यूसों का कैसा परिणाम रहेगा, तो इसका जवाब आपको इस खबर के माध्यम से मिलने वाला है।

हुंडई ट्यूसों को भारत एनकैप में 5 स्टार रेटिंग मिल सकती है।

इस एसयूवी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट मिल सकते हैं। वहीं Tucson के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी की (ADAS) सेफ्टी फीचर भी मिलता है।