श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अब 20 नए पुजारी रामलला की सेवा में तैनात होंगे. इन सभी को बुधवार को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर दिए गए हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति की ओर से प्रशिक्षण के बाद इन सभी को नियुक्ति पत्र दिये गए हैं. श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन अन्य मंदिरों के लिए भी अतिरिक्त पुजारियों की आवश्यकता होगी. इसके लिए भी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित पुजारियों की नियुक्ति की जाएगी.
दिसंबर 2023 से श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए अर्चक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ था. लगभग 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन अनुष्ठान की विधि समझाई गई. श्री राम मंदिर ट्रस्ट की धार्मिक समिति के वैदिक विद्वानों ने इन सभी को प्रशिक्षित किया.
ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत इन सभी का आवेदन स्वीकार किया गया था और इन्हीं आवेदनकर्ताओं में से 24 आवेदकों का चयन हुआ था. इसमें से दो शुरुआत में ही चले गए थे. जबकि एक अभ्यर्थी को सत्यापन के बाद हटा दिया गया था. 20 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण सत्र पूरा किया और अब इन सभी की नियुक्ति हो गई है.