_उर्दू के प्रोत्साहन के लिए चार दिवसीय उर्दू साहित्य सम्मेलन का आयोजन_

गोरखपुर।साजिद अली मेमोरियल कमेटी, गोरखपुर के तत्वावधान में साहित्य प्रेमी, महिला शिक्षा के पक्षधर एवं नगर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद हामिद अली की याद में आयोजित "चार दिवसीय उर्दू साहित्य सम्मेलन" का शुभारंभ रविवार को एम०एस०आई इण्टर कालेज, बख़्शीपुर के आडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हकीम सैय्यद अहमद ख़ान (पूर्व निदेशक तिब यूनानी, राम मनोहर लोहिया और सफदर जंग अस्पताल, दिल्ली) को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। हकीम सैय्यद अहमद ख़ान ने कहा कि मोहम्मद हामिद अली उर्दू के सच्चे आशिक़ और शिक्षा के पैरोकार थे। वह अपने जीवन में उसूलों के पाबंद थे। उन्होंने उर्दू ज़ुबान के सुधार और बेहतरी के अमूल्य योगदान दिया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ शायर माजिद अली "महशर"गोरखपुरी के काव्य संग्रह (मजमुआ कलाम) "कलामे महशर" का लोकार्पण किया गया।

साजिद अली मेमोरियल कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने बताया कि माजिद अली "महशर"गोरखपुरी का जन्म 1878 ईस्वी को हुआ और 66 वर्ष की आयु में 1944 में उनका स्वर्गवास हो गया। उनकी कविताओं में वाह और आह दोनों का रंग है। साधारण और सरल शब्दों में ऐसी बातें कह जाते थे कि पढ़ने और सुनने वाला आश्चर्य में पढ़ जाता। कल्पना, विचारों की पवित्रता, विषयों की चपलता और गुणवत्ता उनके के काव्य के विशेष अंग हैं। उन्होंने बताया कि उर्दू सम्मेलन का उद्देश्य मात्र यही है कि वह उर्दू भाषा जो गंगा-जमुनी संस्कृति की देन है। उर्दू ज़बान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम का संचालन फ़र्रूख़ जमाल ने किया।

वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिकित्सक डॉ० अज़ीज़ अहमद ने कहा कि अगर उर्दू ज़ुबान कहीं बोली जाती है तो उर्दू जुबान में वो कशिश होती कि लोग ख़ुद ब ख़ुद उसकी जानिब चले आते हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह,प्राचार्य सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज प्रोफेसर सीओ सैमुअल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार सिंह,बीबी राना परमजीत कौर, तनबीर सलीम, डा. विजाहत करीम ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से क़ाज़ी शहीरूल हसन, अब्दुल्लाह सेराज, मसरूर जमाल, डॉ० फैजान, डॉ० रूशदा, डॉ० तरन्नुम, मुनव्वर सुल्ताना, आसिफ सईद, जफर अहमद खान, नदीम उल्लाह अब्बासी, अनवर जिया, ज़मीर अहमद पयाम, अहमर इलियास, मोहम्मद असरार, डॉ० अमरनाथ जायसवाल, देशबंधु, आदि साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।