अशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ 

केशोरायपाटन

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित अशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ दिनांक 04.07.2024 को पंचायत समिति के०पाटन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। मुख्य अतिथि विरेन्द्र सिंह हाडा प्रधान पंचायत समिति के०पाटन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान् बैजनाथ भील मुख्य आयोजना अधिकारी महोदय बून्दी व श अजहर खान विकास अधिकारी महोदय पंचायत समिति के०पाटन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थय विभाग, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचईडी विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से जन-जीवन के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से चयनित 6 संकेतकों के माध्यम से संपूर्ण विकास किया जाना है। श्रीमान् विकास अधिकारी महोदय पंचायत समिति के०पाटन द्वारा पंचायतीराज विभाग की योजनाओं व संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत संचालित योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। श्रीमान् प्रधान साहब के उ‌द्बोधन में कहा कि यह भारत सरकार की महत्वकांरी परियोजना है। जिसके माध्यम से ब्लॉक के आमजन को विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित किया जावेगा। कृषि विभाग द्वारा जारी सोईल हैल्थ कार्ड का सर्टिफिकेट माननीय प्रधान साहब एवं विकास अधिकारी महोदय के० पाटन द्वारा चयनित किसानों को वितरित किये गयें। राजीविका की महिलाओं ने गीतों के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, नीति आयोग से आए मुख्य अतिथि, एबीपी फेलो एवं आमजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार प्रगति प्रसार अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य देवकिशन, ब्रम्हानन्द मीणा एवं रामगोपाल मीणा भी उपस्थित रहे।सभी ग्राम पंचायतों में रैली का आयोजन कर ग्राम सभा का आयोजन किया जाकर सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की शपथ ली । विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई ।