बारिश के दौरान आप कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए,,क्योंकि कोबरा सहित अन्य जहरीले जीव जंतु कभी भी कहीं भी आ सकते हैं
कोटा बारिश के दौरान आप कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए.क्योंकि कोबरा सहित अन्य जहरीले जीव जंतु कभी भी कहीं भी आ सकते हैं,कोटा में चलती कार में अचानक फ्रंट शीशे पर कोबरा आकर बैठ गया,भारी भरकम कोबरा को देखकर कार चालक घबरा गया और अचानक कार को रोक कर बाहर निकल गया,कोबरा इतना शातिर निकला कि कार के बोनट व इंजन के अंदर घुस गया,मौके पर स्नैक केचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया,स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कोबरा का रेस्क्यू करने के लिए काफी मसस्कत की लेकिन कोबरा बाहर नही निकल पाया और इंजन के अंदर जाकर दुबक गया,,
आखिरकार हिम्मत हारकर स्नैक केचर बिना रेस्क्यू के ही फिर लौट गया,,,
दूसरे दिन कार चालक पंकज वैष्णव ने हिम्मत दिखाते हुए कार को सावधानीपूर्वक चलाते हुए अग्निशमन विभाग श्रीनाथपुरम लेकर पहुंच गया,, जहां पर स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशककत के बाद 4 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का कार से रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया,,