Oneplus अपने कस्टमर्स के लिए वनप्लस नॉर्ड 4 को लाने की तैयारी कर रहा है। ये फोन वनप्लस नॉर्ड 3 का सक्सेसर है जिसे पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस फोन को लेकर कई जानकारी सामने आई है जिसमें भारत लॉन्च की तारीख कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है
स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में कंपनियां लगाता नए फोन लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Oneplus भारतीय मार्केट में अपने नए फोन वनप्लस नॉर्ड 4 को लाने की तैयारी कर रहा है। नई जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि ये स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 का सेक्सेसर है, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको फोन के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं।
किस दिन लॉन्च होगा फोन
- ऑनलाइन सामने आई जानकारी में पता चला है कि वनप्लस नॉर्ड 4 भारतीय बाजारों में 16 जुलाई को आएगा। लीक से यह भी पता चलता है कि इसकी कीमत 31,999 रुपये होगी।
- इसे वनप्लस बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर के साथ-साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड 4 के लिए डुअल-टोन डिजाइन मिल सकता है, जिसमें ऊपरी बाएं कोने में हॉरिजोंटल स्थित डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जो इसके सक्सेसर के वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप से अलग है।
-
सामने आए ये स्पेसिफिकेशंस
- मीडिया रिपोर्ट में इस फोन के कई फीचर्स सामने आई है, जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। इसमें एक बड़ा 6.74-इंच OLED पैनल हो सकता है, जिसमें शार्प 1.5K रिज़ॉल्यूशन, स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।