Motorcycle Lubricant Tips बाइक राइडर को हमेशा किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसमें से एक समस्या बाइक की चेन का सही से काम करना। अगर बाइक की चेन सही से काम न करें तो पूरा सफर खराब हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बाइक की चेन लुब्रिकेंट करने का सही तरीका बता रहे हैं।
बाइक राइडर अक्सर कुछ चीजों से परेशान रहते हैं। बाइक राइड करने के दौरान मोटरसाइकिल में कोई दिक्कत आ जाए तो सफर का मजा खराब हो जाता है। जिसकी वजह से राइडिंग के दौरान बाइक के हर पार्ट को ठीक रखना जरूरी होता है। बाइक चलाने वाले काफी लोग ये नहीं जानते हैं कि बाइक की चेन को किस तरह से साफ सकते हैं। साथ ही चेन को किस तरह लुब्रिकेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बाइक की चेन लुब्रिकेंट क्यों करें?
बाइक की चेन को लुब्रिकेंट करने से चेन और स्पोकेट के बीच घिसाव कम होता है। इस घिसाव के कम होने से चेन की स्थिति अच्छी बनी रहती है और उसके टूटने का डर भी नहीं रहता है। अगर आप अपनी बाइक की चेन को सही से लुब्रिकेंट करते हैं तो चेन में निम्न मदद मिलती है।
- पावर लॉस कम होता है।
- जंग की समस्या नहीं होती।
- शोर के स्तर को कम करती है।
- इससे चेन की लाइफ बढ़ती है।
सही चेन लुब्रिकेंट कैसे चुनें?
बाइक के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई हाई क्वालिटी वाले चेन लुब्रिकेंट का चुनाव करें। यह आपकी बाइक के इंजन के जरिए उत्पन्न हाई टेंपरेचर और तनाव को झेलने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, चेन लुब्रिकेशन अनुशंसाओं के लिए मोटरसाइकिल के मालिक के मैनुअल को भी देख सकते हैं।चेन लुब्रिकेंट का सही तरीका
- चेन को लुब्रिकेंट करने से पहले उसपर लगे गंदगी, मैल और पुराने ल्यूब को हटाने के लिए मुलायम ब्रश या चेन क्लीनर के चेन को क्लीन करें। इसे चेन से क्लीन करने के लिए आप चेन क्लीनर और डिग्रीजर का इस्तेमाल करें।
- चेन ल्यूब को चेन पर स्प्रे करें। ध्यान रहे कि यह पूरी लंबाई के कवर करें। सभी चेन लिंक और रोलर्स पर लुब्रिकेंट की एक पतली परत को लगाएं। साथ यह भी देखें कि मोटरसालिक के लिए जिस ल्यूब का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, उसी का यूज करें।
- जब बाइक की चेन पर ल्यूब को लगा लें तो उसे क्लीन करने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।
- ल्यूब को चेन के अंदर तक लगाएँ। साथ ही ल्यूब को चेन के लिंक और रोलर्स में घुसने के लिए कुछ मिनट तक लगा रहने दें।
- ल्यूब लगाने के बाद उसके एक्स्ट्रा चिकनाहट को दूर करने के लिए भी आपको साफ कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए।
- ल्यूब लगाने के बाद और उसके एक्स्ट्रा चिकनाहट को दूर करने के बाद भी दोबारा एक बार फिर से जरूर चेक करें कि सही से लूब्रिकेशन हुआ है या फिर नहीं।