आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को गुढ़ानाथावतान में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का हाथों हाथ ही समाधान कर राहत दी। इस दौरान लगभग 24 समस्याएं प्राप्त हुई।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने शमशान भूमि के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही हाथीखेड़ा से खलमदा सड़क मरम्मत करवाने के आवश्यक निर्देश दिए। सड़कों और नालियों की साफ- सफाई समय पर की जाए।
जन सुनवाई के दौरान आधार कार्ड, शौचालय निर्माण राशि का भुगतान, शौचालय निर्माण, गौशाला हेतु भूमि आवंटन , गंदे पानी की निकासी, बंदरों की समस्या से निजात, आगंनबाड़ी हेतु भूमि आवंटन, विवाह प्रमाण पत्र, रास्ते संबंधी प्रकरणों, आबादी भूमि आवंटन, अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने जिला कलेक्टर को बताई। इनमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग रामलाल मीणा, तहसीलदार बून्दी अर्जुनलाल मीणा, सरपंच गुढ़ानाथावतान कालुलाल भील, पटवारी पूजा सैनी, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।