राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन था. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई थी. शुरुआत से ही सदन में हंगामा होने लगा. आज कई विभागों की एनुअल रिपोर्ट पर चर्चा होनी थी, जिसके बाद विभाग के मंत्री सवालों के जवाब देने थे. पिछली विधानसभा में पूरे 5 साल केवल दो विभागों के प्रतिवेदन पर ही चर्चा हुई थी. लेकिन 16वीं विधानसभा में कई विभागों की रिपोर्ट पर मंत्री जवाब देंगे. इसके लिए कांग्रेस तैयार नजर आ रही है. इस सत्र में 3024 प्रश्न लगाए गए हैं. जब सदन की कार्यवाही वापस शुरू हुई तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'स्पीकर महोदय आपने पर्ची व्यवस्था शुरू की इसके लिए आपका आभार. लेकिन ये भी बता दीजिए कि किरोड़ी लाल की पर्ची का क्या हुआ ये भी बता दीजिए. इस्तीफ़े की पर्ची स्वीकार हुई या नहीं?' कार्यवाही स्थगित होने से पहले शिव विधानसभा से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में CSR फंड की राशि के उपयोग को लेकर सवाल उठाया. भाटी ने पूछा कि विधानसभा क्षेत्र शिव में राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल की ओर से 2018-19 CSR फंड के तहत कितनी राशि स्वीकृत की गई? स्थानीय निवासियों के कितने लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किए गए? कितनी बीमारियों की राशि की दवाइयां नि: शुल्क वितरित की गई?