मौसमी बीमारियों और डेंगू रोकथाम को लेकर बूँदी जिले में 'डेंगू रोकथाम अभियानÓ शुरू किया गया है। एक जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा ताकि डेंगू फैलने से रोका जा सके।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशानुसार जिले में एक जुलाई से डेंगू रोकथाम माह मनाया जा रहा है। इस दौरान मानसून एवं प्री मानसून में फैलने वाले डेंगू को रोकथाम के लिए व्यापक गतिविधियां की जाएंगी। इसके लिए आमजन को जागरूक करने के साथ ही स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विभागों के साथ समन्वय कर डेंगू रोकथाम के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए खंड स्तर पर सभी को पाबंद कर दिया गया है। एंटी लार्वा गतिविधियों में भी तेजी लाई जाएगी। आशा सहयोगिनियां व एएनएम इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रही हैं, वे भीषण गर्मी के बावजूद दूर-दराज के कस्बों, मोहल्लों में पहुंचकर एंटीलार्वल व जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं। विभाग ने अपील की है कि इस दौर में आमजन विभागीय कर्मियों का सहयोग कर उनका साथ दें। साथ ही गमले, परिंडें, डिग्गी, छत पर पड़े खाली टायर, मटके आदि की सफाई करें। अनावश्यक पानी न बहाएं ताकि पानी एकत्रित न हो और मच्छर न पनपे। आमजन डेंगू के प्रति जागरूकता सामग्री सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ट्वीटर व फेसबुक पेज आईईसी बूँदी से हासिल की जा सकती है।