बून्दी। सदर थाना पुलिस ने गो तस्करी के प्रकरण में वांछित 2000 रुपये के ईनामी अपराधी प्रधान पुत्र दुलाराम निवासी प्रतापपूरा थाना डिग्गी को टोंक से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की टीम ने आरोपी केे सम्भावित स्थानों पर काफी तलाश की थी। कुछ दिन पुर्व टीम के सदस्य रणजीत घटाला को ईनामी अपराधी प्रधान के सबंध में सूचना प्राप्त हुई कि प्रधान कुछ दिन पहले की डिग्गी, इस्लामपुरा ईलाके में आया हुआ है, जिस पर टीम आरोपी को तलाश करते हुए डिग्गी, प्रतापपुरा पुहंची जहां से इनामी बदमाश को डिटेन कर बूंदी लाए है। ईनामी अपराधी सदर थाने मे राजस्थान गोवंश परिस्षेध अधिनियम के प्रकरण में वांछित है। जो काफी समय से फरार चल रहा था व  बूंदी पुलिस की ओर से 2000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
ईनामी अपराधी को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे सदर सीआई भगवान सहाय, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर, कानि प्रमोद शामिल रहे वही उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में रणजीत घटाला कानि की विशेष भूमिका रही।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं