जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में नवाचार के तहत बूंदी के लोगों को नियमित योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ रखने के लिए "योग फोर निरोगी बूंदी" आगामी 10 जुलाई से शुरू होगा। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक वर्ष तक चलने वाले इस महाभियान के तहत खेल संकुल में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग चिकित्सकों के निर्देशन में योगाभ्यास कराया जायेगा तथा रोगोपचार हेतु योग परामर्श भी दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रतिमाह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में , हेरिटेज स्थल, सामुदायिक भवन, पार्क, सरकारी विभागों में योग & स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा । महिलाओं & बच्चों के लिए भी विशेष तौर पर योग कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।इस महाभियान का नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद जैन को बनाया गया है।इस महाभियान की तैयारियों समीक्षा के लिए आज आयुर्वेद विभाग के संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ रेवती रमण पारीक ने खेल संकुल में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेकर इस आयोजन से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।इस अवसर उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए आमजन को नियमित रूप से योगाभ्यास करने का आह्वान किया