शहर में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। ताजा मामला रानपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। शातिर चोरों रात के अंधेरे में शांति नगर रानपुर रोड़ इलाके में एक साथ तीन दुकानों में सेंघ लगाई है। अज्ञात चोर गारमेंट की दुकान से कपड़े, किराना की दुकान से घी तेल सिगरेट व ईमित्र की शॉप से हेड फोन,चार्जर व पुराना कूलर चोरी करके ले गए। शातिर बदमाश ने वारदात से पहले किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद किया। फिर शटर तोड़कर चोरी की। एक सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में बदमाश नजर आया है। पीड़ित दुकानदारों ने चोरी की शिकायत थाने में दी है। किराना की दुकान लगाने वाले गणेश ने बताया कि दुकान के पीछे ही उनका मकान है। सुबह 5 बजे करीब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को मोबाइल पर चेक किया तो अंधेरा नजर आया। मकान के बाहर आकर देखा तो दुकान के दोनों शटर ऊपर हो रहे थे। पास की गारमेंट की दुकान व ईमित्र की दुकान के भी शटर ऊपर हो रहे है। दुकान में चेक किया तो घी, तेल व सिगरेट व अन्य कीमती सामान गायब मिले। करीब 25 हजार का सामान बदमाश चुराकर ले गया। बदमाश ने रात 2 से 3 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पास में रेडीमेट गारमेंट की दुकान लगाने वाले राहुल ने बताया कि उनकी शॉप से पेंट,शर्ट व टी शर्ट चोरी हुए है। करीब 70 हजार माल बदमाश कट्टे में भरकर ले गया। पास में ईमित्र की दुकान से भी हेड फोन, चार्जर चोरी हुए है। दुकान में बेचने के लिए एक कूलर रखा हुआ था। चोर उसे भी ले गए।