कोटा रायपुर निवासी ने बूंदी आकर पहली बार स्वेच्छिक रक्तदान कर किसी अनजान मरीज को जीवनदान देने का सराहनीय कार्य किया है मानव सेवा समिति द्वारा पहली बार रक्तदान करने पर दीपक कहार को माला पहनाकर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।