प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन 6 हजार रूपये की राशि तीन किश्त में उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तर्ज पर राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी तीन किश्तों में 2 हजार रूपए की राशि से राहत दी जा रही है। योजना के तहत बूंदी जिले एक लाख 43 हजार किसानों को लगभग 14 करोड़ 32 लाख 77 हजार रुपए की राशि प्रथम किश्त के रूप में मिल गई है।
किसान इस राशि से किसान खाद बीज क्रय, अपने खेतों में मिट्टी व उर्वरकता उपचार, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व खेती से जुड़े अन्य कार्य करते हैं। यह राशि अन्नदाताओं का मान बढ़ाने ‘सम्मान निधि’ के रूप में दी जाती है। देश के करोड़ों किसान और उनके परिवार केन्द्र सरकार की इस सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं। राजस्थान के लाखों किसानों को यह सम्मान निधि लगातार मिल रही है।
*किसानों ने पीएम और सीएम का जताया आभार*
मागली के किसान रामदेव कहते हैं कि ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ हर किसान के लिए एक वरदान के समान है और उनके जैसे छोटे तबके के लाखों किसानों के लिए राज्य सरकार ने सम्मान में इजाफा किया है। किसान कोटखेडा के किसान राधेश्याम, सिलोर के सत्यनारायण व ठीकरदा के महेन्द्र सैनी बताते है कि उन्हें ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त मिलने से उनको मिल रही राहत में वृद्धि हो गई है। उन्हें खाद-बीज-दवा-उर्वरक व अन्य जरूरतें पूरी करने में बड़ी राहत मिल गई है। राज्य सरकार की यह योजना किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगी। इससे वे अपनी खेती की लागत और तुरंत की जरूरतें पूरी करने में पूर्णतः समर्थ हो गये हैं। खेती-किसानी के लिए अब उनको किसी सेठ-साहूकार से कर्ज नहीं लेते। वे कहते हैं सच्चे अर्थों में अब खेती फायदे का सौदा बन गई है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताना कभी नहीं भूलते।