किसानों को आर्थिक सम्बल देकर कृषि अर्थ-व्यवस्था को मजबूत पहचान देने की दिशा में राजस्थान सरकार ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। राज्य सरकार ने धरती पुत्रों की खुशहाली के लिए 6 महीने के भीतर ही अभूतपूर्व कार्य और इंतजाम कर दिए हैं। किसानों की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि के साथ ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ देने वाला राजस्थान राज्य देश का पहला प्रदेश बन गया है।
किसानों को आर्थिक सम्बल देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई संवेदनशील पहल ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ आगे बढाते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के माध्यम से दोहरा लाभ दे दिया है। मुख्यमंत्री टोंक के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना का शुभारंभ करते हुए किसानों के खातों में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ को पहली किश्त की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।
*ऐसे मिलेगा किसानों दोहरा लाभ*
किसानों को आर्थिक सम्बल देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ किसान सम्मान निधि’ के माध्यम से हर वर्ष 6 हजार रूपये की राशि मुहैया करवाई जा रही है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा अब प्रति वर्ष 2 हजार रूपए की राशि किसानों को ‘ मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ के रूप में सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह प्रदेश के किसानों को अब 8 हजार रूपए हर वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।