Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक कार Curvv को 7 अगस्त को लॉन्च कर दिया गया है। वहीं अब इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की कीमतों का खुलासा 2 सितंबर को किया जाएगा। इसकी कीमतों के आने से पहले कलर ऑप्शन की डिटेल्स सामने आई है। जिसके मुताबिक पेट्रोल-डीजल वेरिएंट वाली Tata Curvv 6 कलर ऑप्शन के साथ आएगी। आइए जानते इनके बारे में।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। वहीं, इंजन से चलने वाली कर्व की कीमतें 2 सितंबर को जारी की जाएगी। हम आपको पहले ही Tata Curvv ईवी के वेरिएंट, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में बता चुके हैं। यहां पर आपको इसके कलर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।

इन कलर ऑप्शन में होगी आएगी

टाटा कर्व को छह बाहरी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू है। वहीं, इसके चुनिंदा वेरिएंट में डुअल-टोन पेंट स्कीम ऑप्शन भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि जल्द ही कंपनी क

इलेक्ट्रिक कर्व की तरह मिलेंगे फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो कर्व में मूड लाइटिंग के साथ बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, रोशनी के साथ फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड HVAC पैनल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS से लैस किया जाएगा।