Samsung अपने कस्टमर्स के लिए अपने सबसे बड़े इवेंट Galaxy Unpacked 2024 की तैयारी कर रहा है। इस इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इन डिवाइस के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ गए है। यहां हम इन डिवाइस से जुड़ी अब तक की सारी जानकारी यहां साझा कर रहे हैं।

 सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए अपना सबसे बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2024 आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने कई खास डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

इसके अलावा कंपनी अपने खास और प्रीमियम प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। इस लिस्ट में फोल्डेबल फोन के साथ-साथ वॉच बड्स और रिंग को शामिल किया गया है।

यहां हम आपको बताएंगे कि इस खास इवेंट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में कौन-कौन सी जानकारी सामने आ गई है। सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6, 10 जुलाई, 2024 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होने वाले हैं। आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर दोनों फोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

प्री-रिजर्व कर सकते हैं फोन

  • जैसा कि हम बता चुके हैं कि आप इन डिवाइस को ऑनलाइन प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
  • केवल 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर, आप Z फोल्ड 6 या Z फ्लिप 6 को बुक कर सकते हैं।
  • यह प्री-रिजर्वेशन आपको आपकी खरीद पर 7,000 रुपये के विशेष लाभ और ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा आपको प्री-ऑर्डर करने पर छूट या मुफ्त एक्सेसरीज मिल सकती हैं।
  • ऑनलाइन सामने आई जानकारी से पता चलता है कि इन डिवाइस में कई तरह के कलर ऑप्शन दिए जाएंगे।
  • जहां Z Fold 6 पिंक, डार्क नेवी ब्लू और सिल्वर रंग में आ सकता है। वहीं Z Flip 6 सिल्वर, हरे, हल्के नीले और पीले रंग में आ सकता है।