राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बून्दी। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024‘‘ हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिए इच्छुक एवं पात्र शिक्षक 15 जुलाई 2024 तक  शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाईट के लिंक https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/  पर ऑनलाईन स्वःनामांकन प्रक्रिया द्वारा पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले शिक्षकों में से जांच एवं छंटनी पश्चात् 03 शिक्षकों के नाम ‘‘जिला स्तरीय चयन समिति‘‘ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 हेतु राज्य स्तरीय चयन समिति को अग्रेषित किये जायेंगे।