पेंशनरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बून्दी। पेंशनरों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान सहित बूंदी जिले के पेंशनरों की मांगों को लेकर राजस्थान पेंशनर्स मंच के बैनर तले मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पैशनर को 65 वर्ष में पांच प्रतिशत, 70 वर्ष में दस प्रतिशत 75 वर्ष में पंद्रह प्रतिशत तथा अस्सी वर्ष पर बीस प्रतिशत अभिवृद्धि की जाने, पैशनर्स की चिकित्सा सीमा राशि राज्य कर्मचारियों के अनुरूप करने, पैंशन का कम्यूटेशन तथा उसके बाद पूर्ण पैंशन की बहाली की समयावधि 14 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने, दिनांक 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के मध्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप पैंशन परिलाभ स्वीकृत किए जाने सहित विभिनन मांगे सम्मिलित हैं।
इससे पूर्व बड़ी संख्या में पैंशनर मंच के सदस्य ने नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां गांधी उद्यान परिसर में बैठक आयेंजित की गई, जिसे जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे, वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ओमप्रकाश तलवास, छुट्टनलाल शर्मा विद्या शंकर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बूंदी में पैशनरों को आरजीएचएस के माध्यम से मिलने वाली दवाइयों के लिए दर दर भटकना पड़ता है तथा चिकित्सक के द्वारा लिखी गई दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाती हैं तथा सम्बन्धित दुकानदार उनको संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं।
इस मौके पर ओमप्रकाश तलवास , विद्या शंकर शर्मा, छुट्टन लाल शर्मा,ईदा अली, मोहम्मद रफीक, शम्भू सिंह सोलंकी, गोपाल लाल शर्मा, शम्भू दयाल मेहरा, गोपाल लाल सैनी, रवि शंकर गौतम, पद्माकर शर्मा, बजरंग लाल आर्य, शम्भू दयाल मेहरा, भंवर लाल बैरवा, के एल मीना, बद्री लाल मीना, मेंहदी हसन बोहरा, रामेश्वर दुबे, राम प्रकाश सविता, ओमप्रकाश जैन, युगल किशोर सिंह शक्तावत, भैरूलाल वर्मा, गिरधर गोपाल गोस्वामी, सत्य नारायण दरोगा, मनोज जोशी, जलालुद्दीन अंसारी हरिदत्त शर्मा सहित काफी संख्या में पेंशनर मंच के सदस्य मौजूद रहे।