बूंदी। बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधायक कोष से प्रथम बार में 1 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति जारी की थी और दूसरी बार में 1 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति जारी की। विधायक हरिमोहन शर्मा के निजी सहायक मनीष गौतम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए दूसरी बार में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने 1 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति जारी की है। शर्मा ने विधायक कोष का बजट आवंटन होते ही प्रथम बार में 1 करोड़ 55 लाख की अनुशंषा की थी और अब दूसरी बार में 1 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति जारी की है। हरिमोहन शर्मा ने बताया कि विधायक कोष से जारी की गई 1 करोड़ 38 लाख की राशि से बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 44 महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाये जाएंगे। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में टीन शेड निर्माण व छत मरम्मत कार्य, सीसी कार्य, ग्रेवल कार्य, ईन्टरलोकिग कार्य, प्रतीक्षालय निर्माण कार्य, ओपन जिम स्थापना कार्य व चार दिवारी इत्यादि विकास कार्य करवाए जाएंगे। शर्मा ने महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति बूंदी ग्रामीण के अन्तर्गत माटून्दा, अन्थडा, हट्टीपुरा, गुढानाथवतान, कालपुरिया, रामनगर, भेरूपुरा बरड, लोईचा, ख्यावदा, धनातरी, आमली, गादेगाल पंचायत तथा तालेड़ा ग्रामीण में जवाहर सागर, अल्फा नगर, गणेशपुरा, जमीतपुरा, लीलेडा व्यवसान, बरुधन, नौतड़ा भोपत व डाबी पंचायतें सम्मिलित है।