पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, हिंदू समाज का अपमान- राकेश जैन

राहुल के हिंदू विरोधी बयान पर भाजपा नयापुरा मण्डल ने फूंका पुतला

कोटा 3 जुलाई । राहुल गांधी द्वार दिये गये हिंदू समाज विरोधी बयान के विरोध में भाजपा नयापुरा मण्डल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा के संयोजन में नयापुरा विवेकानंद चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले को चप्पलों से मारा , राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगायें फिर पुतले में आग लगाकर, पुतला फूंका।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा की राहुल गांधी जो कि अपने आपको हिंदू कहते है, वो कितने हिंदू है वो सारा देश जानता है। कांग्रेस एक समाज विशेष के वोटों के लिये हिंदू समाज का लगातार अपमान करती आयी है। संसद में हिंदू समाज को हिंसक कहने पर उन्हें शर्म आना चाहिये। उन्हें अविलंब अपने सांसद पद से ईस्तिफा दे देना चाहिये। संसद में पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, हिंदू समाज का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास सिद्धांत को लेकर सभी को साथ लेकर चलते हैं। 

नयापुरा मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं । वो अपने पद की गरिमा का भूल गये। आज भाजपा नयापुरा मण्डल उनके दिये हिंदू विरोधी बयान की निंदा करता है। इससे समस्त हिंदू समाज मे भारी आक्रेाश है।

इस अवसर पर जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी मयंक सेठी, मण्डल महामंत्री अर्चना शर्मा, अनमोल बैरवा, समीर सैनी, पार्षद ज्ञानेन्द्र सिंह आमेरा, नंद किशोर मेवाडा, दीपक पटेल, प्रदिप बोहरा, राजकुमार सैन सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थि

त रहें।