दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में गुरुवार को जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे तक बारिश से प्रभावित रहे और लोगों को जाम के झाम से झूलना पड़ा है. हालांकि, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा समेत एनसीआर में आज भी बारिश मुसीबत बन सकती है. बताया जा रहा है कि अगले दिन दिनों तक दिल्ली में बारिश होती रहेगी. ऐसे में नोएडा, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर शुक्रवार स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से कहा कि वे शुक्रवार को सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दें.

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश होगी. यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश आफत लेकर आ सकती है. केदारनाथ यात्रा भी एहतिहातन रोक दी गई है. नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि गुरुग्राम, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और कानपुर में भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.