नहरो में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों की प्रशासन से वार्ता फिर विफल
केशोरायपाटन
केशोरायपाटन में किसानों द्वारा नहरो में पानी छोड़ने को लेकर किसान गिरिराज गौतम के नेतृत्व में सुबह से ही गणेश जी के मंदिर पर सैकड़ो संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान इकट्ठे हुए थे दिनभर समझाया केशोरायपाटन प्रशासनिक अधिकारी और उपखंड अधिकारी टीम किसानों से समझाइए करते नजर आए फिर शाम को अधिकारियो से कोटा वार्ता के लेकर गए लेकिन वार्ता विफल होने से किसानो की सहमति नहीं बनी कल से फिर कोटा कूच के लिए निकलने की बात सामने आई है