नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 14 वर्षीय बच्ची पर हमले की बात झूठी निकली। दसवीं की परीक्षा सही न जाने पर बच्ची ने झूठी कहानी रच डाली थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
ही नहीं हुआ था बच्ची का एग्जाम
पुलिस ने आगे कहा कि बच्ची के हाथ में चोट भी लगी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अकेले घूमती हुई नजर आई। बाद पुलिस की पूछताछ में बच्ची ने बताया कि 15 मार्च को उसका सोशल स्टडीज का एग्जाम था। एक्जाम उसके हिसाब से अच्छा नहीं हुआ था।
ब्लेड से खुद को लगाई थी चोट
बच्ची को माता-पिता से डर था कि वह बोलेंगे आपने एग्जाम ठीक से नहीं किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि बच्ची ने दुकान पर जाकर कुछ खाने-पीने की सामान खरीदा और ब्लेड भी खरीदा। इसके बाद बच्ची ने अकेले बैठकर खुद को चोट लगा थी। बच्ची ने मजिस्ट्रेट के सामने सारी घटना बताई।