Mahindra Auto sells June 2024 भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऑटो ने जून 2024 में बिक्री हुई गाड़ियों की रिपोर्ट को जारी की है। जिसमें कंपनी ने बताया है कि पिछले महीने उनकी वाहनों कि कुल कितनी बिक्री हुई। इसके साथ ही बताया है कि गाड़ियों की बिक्री में कितनी फीसद उछाल आया है। आइए जानते हैं कि महिंद्रा ऑटो की यूटिलिटी वाहनों वाणिज्यिक वाहनों की कितनी बिक्री हुई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा को कई बेहतरीन वाहनों के निर्माण के लिए जाती है। कंपनी कई बेहतरीन वाहनों को भारतीय बाजार में ऑफर करती है। जिसमें महिंद्रा स्कोर्पियो, थार, XUV700, बोलेरो शामिल है। महिंद्रा ने पिछले महीने यानी जून में बिक्री हुई कारों का आंकड़ा जारी किया है। आइए जानते हैं कि जून 2024 में महिंद्रा की वाहनों की बिक्री कितनी रही।

कैसी रही महिंद्रा कारों की बिक्री

महिंद्रा ऑटो के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 कुल वाहनों की बिक्री 69,397 यूनिट रही, जो 11% की वृद्धि है। महिंद्रा ने घरेलू बाजार में यूटिलिटी वाहनों के क्षेत्र में 40,022 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई, जो 23% की वृद्धि है और कुल मिलाकर निर्यात सहित 40,644 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई है। इसके साथ ही महिंद्रा के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 20,594 यूनिट रही।

महिंद्रा XUV 700 की 2 लाख यूनिट्स बिकी

महिंद्रा ऑटो के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा के मुताबिक, कंपनी ने जून में कुल 40,022 यूनिट एसयूवी बेची है, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी की वृद्धि है। इसके साथ ही कंपनी ने जून महीने में ही महिंद्रा XUV700 की 2 लाख वाहनों को बेचरकर एक माइलस्टोन हसिल किया।