गुनौर :पन्ना पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस. थोटा के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में घटित संपत्ति संबंधी अपराधों में खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया है । उसी तारतम्य में फरियादी रामादीन सोनी पिता पुरषोत्तम सोनी उम्र 40 साल निवासी हरद्वाही रोड़ ग्राम गुनौर के द्वारा थाना गुनौर में उपस्थित होकर के रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ज्वेलरी की दुकान में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान के अंदर दराज में रखें सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं। घटना गंभीर एवं संवेदनशील पाए जाने से थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं पन्ना अधीक्षक के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी गुनौर को तत्परता के साथ घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । गुनौर पुलिस के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए जिसके आधार पर एक संदेही नाबालिक बालक से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया है एवं चोरी किए गए सोने के आभूषण कुल वजनी करीवन 25 ग्राम जिसकी कीमती करीबन एक लाख अस्सी हजार रुपए के बरामद किए गए है। अपचारी नाबालिक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश से अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह छतरपुर भेज दिया गया है। पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की गई है।
*उल्लेखनीय भूमिका* –उक्त संपूर्ण कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम , प्रधान आरक्षक सुरेश पांडे, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद , वाहन चालक आरक्षक बृजेश सिंह घोसी के द्वारा की गई ।