गुलानिया कुलदेवी मंदिर परिसर विकास हेतू गौत्र बंधुओं से किया सम्पर्क
बून्दी।  क्षेत्र की गोठड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत पीपल्या मजरा में स्थित राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद परिसर विकास हेतू टयूबवेल , बरामदा व चारदीवारी निर्माण के लिए  जिले से बाहर निवासरत गोत्र बंधुओं से शुक्रवार व शनिवार को सम्पर्क किया गया। समिति मीडिया प्रभारी विष्णु गुलानिया  बरुन्धन ने बताया कि सचिव भंवरलाल राठौर, अध्यक्ष शोभागबिहारी राठौर बूंदी,  कोषाध्यक्ष महावीर राठौर (अध्यापक ) बोरखेड़ा कोटा ,  सहित मीडिया प्रभारी की टीम ने हिंडौली ,  देवली , दूनी , टोंक जयपुर सहित अनेक  स्थानों पर पहुँचकर गोत्र बंधुओं से सम्पर्क किया। मुलाकात के  दौरान सचिव ने सभी गौत्र बंधुओं से अह्वान  कि  समाज और गोत्र के विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। ताकि युवा आधुनिक सोच के साथ धर्म और गोत्र का विकास कर बुजुर्गों के माध्यम से संस्कारों का विकास करें। समाज और गौत्रबन्धु अपनी जड़ों से जुड़ सकें। सम्पर्क के अवसर पर जगह जगह बड़े उत्साह से सभी गुलानिया गौत्र बंधुओ द्वारा टीम का स्वागत करते हुए अनुदान देकर सहयोग किया गया। सभी ने मंदिर विकास मे आगे भी ऐसे ही सहयोग करने की बात कही । इसके लिए कुछ समय पूर्व गौत्र परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया था।