चिकित्सकों एवं सीए के सम्मान के साथ हुई रोटरी क्लब के नये सत्र की शुरुआत
बूंदी। रोटरी क्लब के सत्र 2024-25 का शुभारंभ सोमवार को गणपति पूजन और चिकित्सकों व सीए के सम्मान के साथ हुआ। नवनियुक्त अध्यक्ष महेश पटौदी और सचिव सुरेश जागोटिया ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर नए सत्र की शुरुआत की। डॉक्टर्स डे के अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं रोटरी सदस्यों ने जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय के नेतृत्व में सभी डॉक्टर्स का माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
वहीं रोटरी सभा भवन में सीए डे के अवसर पर वरिष्ठ कर सलाहकार बी पी गर्ग के नेतृत्व में अध्यक्ष दीपक भूतड़ा प्रवीण मूंदड़ा सहित सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का रोटरी क्लब के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। रोटरी सामुदायिक भवन में छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज भी किया गया। अध्यक्ष पटौदी ने कहा कि क्लब ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एक सेवाभावी क्लब है जो हमेशा जरूरतमंद और निर्धन लोगों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाता है नई कार्यकारिणी द्वारा भी क्लब के अंतर्गत नवाचार किया जाएगा। घनश्याम जोशी, लक्ष्मी चंद गुप्ता, मदन गोपाल शर्मा, बलभद्र सिंह हाड़ा, विमल भंडारी, द्वारका बिरला, त्रिलोकचन्द जैन, राकेश सुवालका, चन्द्रभानु लाठी, जगदीश जैथलिया, हाशम भाई, असरार अंसारी, ध्रुव व्यास, ऋतुराज दाधीच, जितेन्द्र छाबड़ा, परमेश्वर झंवर, निखिल मूलचंदानी, गोपाल शर्मा, नारायण झंवर, आदित्य भंडारी, कुणाल गोस्वामी, महावीर मनिहार, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, डॉ जुनैद सहित कई रोटेरियन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन महेंद्र जैन ने किया।कार्यक्रम में नवनियुक्त सचिव सुरेश जागोटिया ने आभार जताया।