राज्य सरकार के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण और अस्पतालों को हरा-भरा बनाने के उद्ेदश्य से सोमवार को जिले में हरि-वन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत हुई। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने स्वास्थ्य भवन के प्रांगण में पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभाग के अन्य कार्मिकों ने भी अपने-अपने नाम से एक-एक पौधा लगाया। इन पौधों को वृक्ष बनने तक खाद-पानी देने, सुरक्षा का ध्यान रखने और नियमित देखरेख करने का संकल्प लिया। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि पूरे स्वास्थ्य भवन परिसर में कुल 22 पौधे लगाए गए हैं। इन्हे मिलाकर जिलेभर मे अब तक 3413 पौधे लगाए जा चुके हैं। इसमें 2726 छांयादार और 687 फलदार पौधे शामिल हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधो की संख्या भी इसमे काउंट हैं।  
    सीएमएचओ डॉ सोनी ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों में 17 हजार 875 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल संचालन, समन्वय एवं रिपोर्टिंग आदि के लिए कार्यालय के डॉ संतोष नागर को प्रभारी बनाया गया है। विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी लक्ष्य आंवटित कर पौधारोपण करवाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के पहले दिन सोमवार को पल्स पोलियो का घर-घर अभियान में व्यस्तता के चलते कम पौधारोपण हो पाया। फिर भी शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई चिकित्सा संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों, कार्यालयों के परिसरों में संबधित बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों ने पौधारोपण किया और देखरेख का संकल्प लिया। शहर के टीबी क्लिनिक परिसर में डीटीओ डॉ एसएन मीणा व उनके कार्यालय स्टाफ ने भी पौधारोपण किया।