भारतीय किसान संघ ने किसानों को भारतमाला एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा जल्दी देने की मांग की है । भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश कलमंडा, जिला मंत्री रूपनारायण यादव के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ जिला कोटा का प्रतिनिधि मंडल आज विद्युत मंत्री हीरालाल नागर से उनके निवास पर मिलकर के तहसील दीगोद के उपखंड अधिकारी द्वारा बकाया मुआवजा किसानों को पिछले चार वर्ष से भुगतान नहीं किए जाने पर नाराज़गी जताई । संबंधित विभाग द्वारा राशि  उपखंड अधिकारी कार्यालय के खातें में भिजवाने के बाद भी अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है । जिससे किसान काफी परेशान है किसानों ने जमीन के बदले अन्य जगह जमीन खरीद करके राशि का भुगतान करना है, समय पर राशि किसानों को नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है । 
 
उपखंड अधिकारी से मंत्रीजी द्वारा दूरभाष पर वार्ता करने पर बताया कार्यालय में स्टाफ की कमी के कारण किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है । जो कि तर्क संगत नहीं है । प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री रूप नारायण यादव, कार्यालय मंत्री महावीर नागर, डेयरी प्रमुख भवानी शंकर नामा, मौजूद रहे ।
 
जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया अगर समय पर उपखंड अधिकारी द्वारा किसानों की बकाया मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया तो, भारतीय किसान संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी ।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं